Site icon Aapno Bhinder

पाँच अनाथ बच्चों के लिए समाज एकजुट, ₹22.50 लाख की सहायता !! Dhakdawala Help News !! Bhinder Update

मीडिया प्रभारी: गमेर सिंह राणावत

धकड़ावला गांव में मानवता की मिसाल — पाँच अनाथ बच्चों के लिए समाज एकजुट, ₹22.50 लाख की सहायता

मेवाड़ की वीरभूमि, जहाँ शौर्य और बलिदान की कथाएँ हर कण में गूंजती हैं, वहीं अब संवेदना और सहयोग का एक स्वर्णिम अध्याय भी जुड़ गया है। निकटवर्ती कुंथवास पंचायत के ग्राम धकड़ावला में मंगलवार, 19 अगस्त को घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया। ग्राम निवासी महेंद्र सिंह पंवार (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मेहताब कंवर (32 वर्ष) का एक ही दिन आकस्मिक निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना में पाँच मासूम बच्चों ने एक ही दिन अपने माता-पिता को खो दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया और समाज के हर वर्ग ने करुणा एवं सहयोग का हाथ बढ़ाया।

22 अगस्त को माता पिता की मृत्यु के बाद टीम के द्वारा आंकलन करते हुए

🤝 संवेदना से शुरू हुई मुहिम — मीडिया की अहम भूमिका

घटना की जानकारी मिलते ही राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान की टीम सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंची और स्थिति का आकलन किया। इसके पश्चात आपणों भींडर मीडिया के संस्थापक एवं मीडिया प्रभारी गमेर सिंह राणावत ने बच्चों की स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। यह वीडियो पूरे मेवाड़ में करुणा का अलार्म बन गया और देखते ही देखते सहायता की लहर उमड़ पड़ी।

💰 ₹22.50 लाख की सहायता — समाज की एकजुटता की गूंज

🎤 इस अवसर पर संस्थान के उदयपुर कार्यकारिणी संभाग मीडिया प्रभारी गमेर सिंह राणावत, उदयपुर संभाग अध्यक्ष सोहन सिंह झाला, कार्यकारिणी अध्यक्ष नेपाल सिंह, उपाध्यक्ष भींडर अरविन्द सिंह, सज्जन सिंह नवलपुरा एवं अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

लक्ष्मी फर्नीचर शोरूम के संस्थापक के द्वारा वाशिंग मशीन सुपुर्द करते हुए

🌟 संवेदना से संगठन तक — समाज सेवा का सशक्त मंच

राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान अनाथ बच्चों व विधवा महिलाओं की सहायता, सामूहिक विवाह सम्मेलन, दहेज विरोध, गंभीर बीमारियों में आर्थिक सहयोग व समाज को संगठित करने जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

🔥 मेवाड़ का संदेश — “हम साथ हैं”

यह घटना दर्शाती है कि जब कोई परिवार संकट में होता है, तो मेवाड़ का समाज हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठता, बल्कि ढाल बनकर साथ खड़ा होता है। साथ ही, यह भी साबित हुआ कि सोशल मीडिया का सही उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

👉 “ये बच्चे अनाथ नहीं हैं, इनके पीछे पूरा मेवाड़ खड़ा है।”

GALARY

स्व. माता पिता और पांच अनाथ मासूम बच्चे
22 अगस्त को राजपूत सर्वोतम तेम के द्वारा घटना का आंकलन
करणी सेना टीम के द्वारा 51000 /- रूपये का चेक सुपुर्द करते हुए
हिम्मत सिंह झाला के द्वारा 1 लाख की घोषणा करते हुए !!
हिम्मत सिंह झाला के द्वारा 1 लाख रूपये चेक सुपर्द करते हुए !!
हिम्मत सिंह झाला के द्वारा 1 लाख रूपये चेक

 

करणी सेना के द्वारा सुपुर्द किया 51000 रूपये का चेक

धर्मांश फाउंडेशन के संस्थापक एव अन्य गणमान्य

 

 

लक्ष्मी फर्नीचर शोरूम के संस्थापक के द्वारा वाशिंग मशीन सुपुर्द करते हुए
राजपूत सर्वोत्तम संस्थान टीम द्वारा घर पर आटा चक्की सुपुर्द करते हुए !!

पति-पत्नी का एक ही दिन देहांत, पाँच नन्हे बच्चे जीवनभर के लिए हुए अनाथ !! Dhakdawla Husband Wife Death

 

Exit mobile version