Site icon Aapno Bhinder

भीण्डर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ-मिलेगा निः:शुल्क उपचार और जांचे !! Ayushman Arogya Mandir Bhinder

भीण्डर, उदयपुर। नगरवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भीण्डर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया। यह आरोग्य मंदिर रेलवे स्टेशन रोड, पंचायत समिति के पास स्थित है। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक उदय लाल डांगी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

भीण्डर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्या है?

शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र (Health & Wellness Center) है, जिसे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत खोला गया है। इसका उद्देश्य आम जनता को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

भीण्डर जिला चिकित्सालय में लगातार बढ़ते रोगियों के दबाव को देखते हुए इस शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र की स्थापना की गई है।  यह केंद्र रेलवे स्टेशन रोड, पंचायत समिति के पास खोला गया है। यहाँ पर लोगों को OPD, सामान्य जाँच, दवाइयाँ, टीकाकरण, महिला एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं, रक्तचाप–शुगर जाँच, परामर्श और रेफरल सुविधाएँ दी जाएँगी। ताकि उन्हें दूर जिला अस्पताल नहीं जाना पड़े।

🧑‍⚕️ उपलब्ध स्टाफ और सेवाएँ

आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया गया है:

इनकी टीम रोगियों को प्रतिदिन नियमित उपचार, जांच और दवाओं की सुविधा प्रदान करेगी।

🌟 आरोग्य केंद्र की विशेषताएँ

🙏 गणमान्य अतिथि और स्वागत

उद्घाटन अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी श्री रमेश बहेड़िया, तहसीलदार श्री सतीश पाटीदार, विकास अधिकारी श्री वीरेंद्र व्यास सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती तिलक व्यास, श्री हीरा लाल पण्ड्या, श्री सुरेश कंठालिया, विनोद मौर्य, मुरली मनोहर तिवारी, कृष्ण गोपाल मूंदड़ा, सत्य नारायण चौबीसा, गोपी कृष्ण आमेटा, सुनील वक्तावत, ओम प्रकाश माहेश्वरी, हितेश व्यास, लीलाधर सोनी, इंद्र लाल फांदोत, चुन्नीलाल अहीर, अंकित मन्दावत, गौरव चौबीसा, जानकी लाल चौबीसा, रमेश अहीर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप लौहार के नेतृत्व में सभी अतिथियों का तिलक, माला, मोठड़ा और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मुकेश काबरा (जिला चिकित्सालय सह प्रभारी), डॉ. प्रिंस जैन, खण्ड कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निवेदिता व्यास, नर्सिंग अधीक्षक पंकज कुमार चौबीसा, नर्सिंग ऑफिसर अतुल आमेटा, लोकेश गुर्जर, मनीषा पाटीदार, कृष्णकांत मेघवाल, प्रेम सैनी, हेमेन्द्र चौबीसा और प्रियंका जोशी भी उपस्थित रहे।

भीण्डर में स्थापित शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र नगर और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। विधायक उदय लाल डांगी और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से शुरू हुई यह सुविधा निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेगी और आमजन को राहत पहुँचाएगी।

Exit mobile version