पेयजल की लाइफलाइन भरने पर भीण्डरवासियों ने जताया आभार, पांच युवाओं ने की पदयात्रा
भीण्डर। झडू बांध, जो भीण्डर क्षेत्र की पेयजल की लाइफलाइन माना जाता है, आखिरकार छलक गया। रविवार सुबह 10.30 बजे झडू बांध के छलकने के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसी उपलक्ष्य में रविवार रात 8 बजे पांचों पदयात्री भीण्डर से पैदल यात्रा कर वनखण्डेश्वरी माताजी के दर्शन करने पहुंचे।
गौरतलब है कि 11 दिन पूर्व जलझुलनी एकादशी के दिन पांचों युवाओं ने वनखण्डेश्वरी माताजी से अच्छी बारिश और झडू बांध भरने की कामना की थी। इसके बाद 7 सितंबर तक क्षेत्र में जमकर बारिश हुई और 22 फीट खाली पड़ा झडू बांध भरकर छलक गया।
पदयात्रा में प्रेमसिंह चौहान, मुकेश पण्डिया, प्रकाश पण्डिया, तनिष्क चौधरी और महेन्द्र सिंह राठौड़ शामिल हुए। भीण्डरवासियों का मानना है कि वन की देवी ने उनकी प्रार्थना सुन ली और महज पांच दिन में झमाझम बारिश से पूरा बांध लबालब भर गया।
🌿 भीण्डरवासियों की आस्था और आभार
झडू बांध के छलकने से न केवल पेयजल संकट टला है बल्कि क्षेत्रवासियों ने इसे आस्था का परिणाम मानते हुए वनखण्डेश्वरी माताजी का आभार जताया। गांव-गांव में इस खुशी की खबर से उत्साह का माहौल है।
भींडर सूरजपोल पर मजदूर मेला: रोजी-रोटी का संगम और एकता का संदेश
AD
अपने फर्म का विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे – 107100346