28.3 C
Bhinder
Tuesday, August 26, 2025
spot_img
spot_img

श्री राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान द्वारा मृतक परिवार को ₹1,25,000 की सहायता ! गणपत सिंह जी के निधन पर – Aapnobhinder

उदयपुर, 26 अगस्त 2025।
श्री राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान की ओर से समाज के सहयोग से दिवंगत गणपत सिंह जी चुंडावत के निधन उपरांत उनके परिवार को ₹1,25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। संस्थान की पूरी टीम मृतक के निवास स्थान ग्राम चुंडावत खेड़ी (तह. मावली, जिला उदयपुर) पहुँची और परिजनों को यह राशि सौंपी। इस अवसर पर समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि गणपत सिंह जी चुंडावत, मूल रूप से ग्राम मांडावाड़ा (तह. आमेट, जिला राजसमंद) की पुत्रवधू सोना कंवर बाईसा के पति थे। वे सामान्य ड्राइवर का कार्य करते थे और परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन गंभीर बीमारी के चलते दिनांक 12 मई 2025 को मात्र 32 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। बीमारी के इलाज में घर की सारी जमा पूंजी खर्च हो गई और परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया।

गणपत सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी सोना कंवर बाईसा पर घर की पूरी जिम्मेदारी आ गई। वे अपनी दो छोटी बेटियों — नेहा कंवर (6 वर्ष) और भूमि कंवर (3 वर्ष) तथा अपने वृद्ध ससुर की देखभाल कर रही हैं। आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक होने के चलते परिवार गहरे संकट में था।

ऐसे समय में समाज और संस्थान ने आगे आकर सहयोग किया और परिवार को ₹1,25,000 की राशि प्रदान की। इस सहयोग से परिजनों को बड़ी राहत मिली है और समाज में यह संदेश गया है कि दुःख की घड़ी में सब साथ खड़े हैं।

AD

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

144,000FansLike
28,000FollowersFollow
765,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles