भींडर – 4 सितम्बर | कुंथवास पंचायत के ग्राम धकड़ावला में मंगलवार को घटी घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। ग्राम निवासी महेंद्र सिंह पंवार (35) और उनकी पत्नी मेहताब कंवर (32) का एक ही दिन आकस्मिक निधन हो गया। दंपति अपने पीछे पाँच मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं — शुभम कुंवर (13 वर्ष), जुड़वा पूनम कुंवर और सूर्य प्रताप सिंह (8 वर्ष), रविन्द्र सिंह (3 वर्ष) और हिमांशु सिंह (डेढ़ वर्ष)। इनके सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से पूरा परिवार गहरे संकट में आ गया है। परिवार की देखभाल अब वृद्ध दादी चन्द्र कुंवर (70+ वर्ष) के जिम्मे है, जो स्वयं गंभीर अस्थमा रोग से पीड़ित हैं।
📹 सोशल मीडिया बना सहारा, राजपूत संस्थान ने निभाई भूमिका
घटना के बाद राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत (संभाग उदयपुर) ने तत्काल सक्रियता दिखाई। एक यूट्यूबर के माध्यम से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे समाज के कई भामाशाहों व संस्थाओं तक यह पीड़ा पहुँची — और मदद का सिलसिला शुरू हुआ।
💔 भामाशाह हिम्मत सिंह झाला ने निभाई संजीवनी की भूमिका
इस कठिन समय में समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला ने बच्चों की सहायता हेतु ₹1,00,000/- की आर्थिक मदद दी। यह सहायता बच्चों के भविष्य व देखभाल हेतु समर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर, प्रधान देवी अलाल नंगारसी , उप प्रधान रोशन लाल मेहता , सी आर रतन सिंह राठौड़, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
🏅 श्री कुशपाल सिंह सोलंकी: समाज के सच्चे संकटमोचक
उदयपुर ज़िले के झीलवाड़ा निवासी एवं श्रीनाथ मार्मो एंड ग्रेनाइट, उदयपुर के संचालक श्री कुशपाल सिंह सोलंकी ने सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए भीण्डर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुन्थवास (धकड़ावला गाँव) में हाल ही में माता-पिता के असामयिक निधन से अनाथ हुए पाँच मासूम बच्चों की सहायता हेतु ₹1,00,000/- की आर्थिक मदद प्रदान की है। यह राशि उनके मकान निर्माण के लिए दी गई है।
सिर्फ यहीं नहीं, श्री सोलंकी ने पूर्व में खातीखेड़ा (मावली) निवासी नरपत सिंह को ₹51,000/- की सहायता व उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेकर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया था।
उनके इस पुण्य कार्य के लिए श्री राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत (संभाग उदयपुर) द्वारा उन्हें “संकटमोचक समाजरत्न” एवं “दानवीर क्षत्रिय गौरव” जैसे विशेष सम्मान प्रदान किए गए। संस्थान ने उनके इस योगदान को समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की और से मिला ₹51,000 का चेक और खिलौने
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, उदयपुर की टीम धकड़ावला गाँव (भिंडर) पहुँची और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। सेवा कार्यक्रम के तहत संगठन ने परिवार को ₹51,000 की राशि चेक द्वारा भेंट की। इसके साथ ही बच्चों के लिए ₹10,000 के खिलौने, खाद्य सामग्री और आवश्यक घरेलू सामान भी सौंपा गया।
इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री भगवान सिंह राठौड़ पार्टीयां, संभाग अध्यक्ष लाल सिंह झाला बालाथल, जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत गढ़पुरा, संभाग संरक्षक शंभू सिंह राठौड़, संभाग प्रभारी शूरवीर सिंह भाटी, संभाग उपाध्यक्ष परमवीर सिंह गोड़, संभाग संगठन मंत्री घनश्याम सिंह भाटी, जिला मंत्री भीम सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह शक्तावत और श्री राजपूत सर्वोत्तम संस्थान संभाग महासचिव वीरेंद्र सिंह चुंडावत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
🙏 समाज की एकजुटता बनी मासूमों की ढाल
यह घटना जितनी दर्दनाक थी, उतनी ही प्रेरणादायक भी बन गई — जब समाज ने मिलकर बच्चों का साथ निभाया। यह साबित करता है कि:
“जहाँ सहयोग की भावना हो, वहाँ कोई अकेला नहीं होता।”
AD