Site icon Aapno Bhinder

नवरात्रि पर भींडर जिला चिकित्सालय में वृक्षारोपण, बालिका शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा

भींडर। स्थानीय राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत जिला चिकित्सालय में नवरात्रि स्थापना के अवसर पर श्रीमती निहारिका सिंह पंवार (गढ़पुरा) के नेतृत्व में श्री शक्ति संस्थान की टीम ने वृक्षारोपण कर मातारानी के सम्मान में पौधों को सहेजने का संकल्प लिया। इस मौके पर उनके साथ श्री शंकर सिंह चूंडावत, लावण्या श्री चूंडावत, भूमिका पण्ड्या, चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश सोलंकी, नर्सिंग ऑफिसर अतुल आमेटा, दुर्गा चौबीसा, कविता जाट, विमल लौहार और मुकेश आचार्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटियों के गर्भ में संरक्षण, और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वाभिमानी बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। साथ ही, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और उनके साथ आए बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए।

ज्ञातव्य है कि श्रीमती निहारिका सिंह पंवार अपने संगठन के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य शिविर, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करती हैं। इसके अलावा, वे “Boost Brain with Nica” के माध्यम से इंस्टाग्राम चैनल संचालित कर रही हैं, जिसमें ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी दी जाती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सरल प्रश्नोत्तरी कर उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं।

भींडर डिस्कवरी किड्स के सितारे: राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल टीम में चयनित

AD

Exit mobile version