Site icon Aapno Bhinder

पीड़ित परिवार को मिला 1 लाख, और 51 हजार रूपये के चेक

🌿 वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश जी कुल्मी का प्रवास : पीड़ित परिवारों को मिली आर्थिक सहायता 🌿

उदयपुर। वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री आदरणीय जगदीश जी कुल्मी का हाल ही में वल्लभनगर क्षेत्र में अल्प प्रवास रहा। इस दौरान उन्होंने समाज की पीड़ा को करीब से महसूस करते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों में सहभागिता निभाई। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने ग्राम मंदेरिया (कुंवारी माइंस) में हुए उस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया, जिसमें चार मासूम बच्चों—लक्ष्मी पुत्री वर्दीचंद गमेती, भावेश पुत्र जगदीश गमेती, शंकर पुत्र रमेश गमेती एवं राहुल पुत्र गोपीलाल गमेती की पानी में डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता 

इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को ₹51,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में कुंथवास पंचायत के धकड़ावला ग्राम में हुए एक अन्य हादसे का भी उल्लेख किया गया। इसमें स्वर्गीय महेंद्र सिंह पंवार एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय मेहताब कुवर के असमय निधन से उनके पाँच बच्चे अनाथ हो गए थे। इस पीड़ादायक परिस्थिति में राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान द्वारा सोशल मिडिया अपील पर हिम्मत सिंह झाला द्वारा इन बच्चों के पालन-पोषण हेतु ₹1,00,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी।

सहायता राशि का वितरण

प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश जी कुल्मी के प्रवास के दौरान इन दोनों पीड़ित परिवारों को घोषित सहायता राशि भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति समाज के दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आता है, वही सच्चे अर्थों में समाजसेवी कहलाता है।” उन्होंने वनवासी कल्याण परिषद की ओर से झाला परिवार के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 

 

सेवा कार्य

अपने प्रवास के दौरान श्री कुल्मी ने स्थानीय जनजातीय समाज को वनवासी कल्याण परिषद के विभिन्न सेवा कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा जनजातीय क्षेत्र में छात्रावास, एकलव्य संस्कार केंद्र, खेल एवं श्रद्धा केंद्र, कशीदा केंद्र, चिकित्सालय, चल चिकित्सा वाहिनी, चिकित्सा शिविर, आरोग्य रक्षा केंद्र, कूप खनन, एनिकट निर्माण, आदर्श ग्राम विकास योजना, अनामिका प्रोजेक्ट तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसी अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। ये योजनाएँ वनवासी समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की उपस्थिति

इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक श्री नरेंद्र जी, पंचायत समिति सदस्य वल्लभनगर श्री रतन सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच गुपड़ी श्री महेंद्र सिंह चौहान, सरपंच कुंथवास श्री बाबूलाल बोड़, मंदेरिया के श्री गोविंद जी गमेती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

AD

 

फोटो लाइब्रेरी

 

AD

AD

 

पति-पत्नी का एक ही दिन देहांत, पाँच नन्हे बच्चे जीवनभर के लिए हुए अनाथ !! Dhakdawla Husband Wife Death

Exit mobile version