Site icon Aapno Bhinder

राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान उदयपुर सम्भाग कार्यकारिणी का हुआ सम्मान

महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान सनवाड़-फतहनगर के 40वें स्थापना दिवस पर दिनांक 28 सितम्बर 2025 को आवरी माता मंदिर परिसर स्थित राजपूत धर्मशाला में भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत की उदयपुर सम्भाग कार्यकारिणी का विशेष सम्मान किया गया। यह सम्मान संस्थान द्वारा बीते 3-4 माह से उदयपुर सम्भाग क्षेत्र में अभावग्रस्त परिवारों को समाज के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सहयोग उपलब्ध कराने और राहत पहुँचाने की उल्लेखनीय पहल के लिए प्रदान किया गया।

संस्थान ढाई वर्षों से राजस्थान में सक्रिय है, जबकि उदयपुर सम्भाग कार्यकारिणी का गठन केवल तीन माह पूर्व हुआ था। अल्प समय में ही कार्यकारिणी ने सहयोग की सशक्त कड़ियाँ जोड़कर समाज में विश्वास व आशा की नई किरण जगाई है।

महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान ने कार्यकारिणी को मंच पर आमंत्रित कर प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और भविष्य में भी निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

सम्भाग उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह शक्तावत (राठौड़ो का सेमलिया, धरियावद) ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय एवं कार्यशैली साझा करते हुए बताया कि—

उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया कि वे संस्थान से जुड़ें और यदि कोई परिवार संकटग्रस्त हो तो नियमों व प्रक्रिया अनुसार उसकी कड़ी लगवाकर उसे राहत दिलाने का कार्य करें।

इस अवसर पर संस्थान की ओर से सम्भाग उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, सम्भाग सलाहकार समिति सदस्य पर्वत सिंह (नया बंगला, सनवाड़) एवं तहसील अध्यक्ष मावली भगवत सिंह (चुंडावतखेड़ी, फतहनगर) ने सहभागिता की।

उदयपुर सम्भाग कार्यकारिणी ने महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सम्मान ने समाजिक एकता को और मजबूत करने का कार्य किया है।


धन्यवाद स्वरूप पंक्तियाँ

महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान को शत्-शत् नमन,
सम्मान से बढ़ा समाज का गौरव और मन..!!

Exit mobile version