Site icon Aapno Bhinder

संभाग में पहली बार नर्सेज एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर,

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण की पहल पर 104 यूनिट रक्त संग्रहित

वल्लभनगर।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया के जन्मदिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का का आयोजन मंगलवार को राजकीय सैटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर में आयोजित हुआ । खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी वल्लभनगर डॉ कुलदीप लोहार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता भंवरलाल भट्ट , मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी थे। विधायक डांगी ने एवं कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रांगण का जायजा लिया।

रक्तदान के साथ हुआ , रक्तवीरों का सम्मान —-

रक्तदान शिविर के बाद रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उदय लाल डांगी थे । विधायक डांगी ने रक्त दाताओं को रक्तवीर प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। विधायक डांगी ने अपने उद्बोधन रक्तवीरों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है। गौरतलब है कि आर एन ए उदयपुर ग्रामीण के जिला कोषाध्यक्ष चंचल चौधरी, महिला मंत्री विश्वकांता भारद्वाज, ममता जाट के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण की ओर से पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । अंतिम तक 104 यूनिट रक्तदान हुआ।

AD

नर्सिंग भवन की मांग और विधायक का आश्वासन

कार्यक्रम के दौरान आर एन ए जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया सहित नर्सेज जिला पदाधिकारियों ने पेंशनर नर्सेज एवं नर्सिंग अधिकारी गणों के लिए नर्सिंग भवन की मांग की गई। जिला अध्यक्ष मेनारिया पिछले 15 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिल रहा है।। नर्सेज की मांग पर विधायक डांगी ने नर्सेज भवन के लिए भूमि आवंटन का आश्वासन दिया ।गौरतलब है कि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से पहली बार संभाग में पहली बार रक्तदान शिविर एवम रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । उक्त रक्तदान शिविर में युवाओं एवम् महिलाओं ने बढ़कर भाग लिया। शिविर को लेकर के चिकित्सा विभाग ब्लॉक वल्लभनगर के कार्मिक एवं राजस्थान नर्सेज यूनियन के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए थे।
रक्तदान शिविर के दौरान नर्सेज संरक्षक लक्ष्मी लाल लोहार , सलाहकार मंडल के भीमलाल मेघवाल , मावली ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम राम जनवा , वल्लभनगर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, भिंडर ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल सालवी , पंकज चौबीसा अतुल आमेटा , सुरेंद्र चौधरी, नर्सेज नेता गंगाराम सालवी , नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा, जिला सचिव महेश लोहार , जिला प्रवक्ता संजय मेघवाल, जिला खेल मंत्री प्रवीण लोहार, राहुल चौहान सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version