भींडर। जहाँ एक ओर कई गाँवों में गणेशोत्सव के दौरान पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से बनी मूर्तियों का चलन बढ़ रहा है, वहीं भींडर के पास स्थित हमेरपुरा गाँव ने इस वर्ष एक अनूठी पहल कर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की है। श्री परशुराम युवा मित्र मंडल ने 2025 का गणेशोत्सव पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल (eco-friendly) तरीके से मनाया, जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है।
पीओपी से बनी प्रतिमा पर्यावरण को खतरा
आजकल पीओपी से बनी मूर्तियों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। ये मूर्तियां दिखने में आकर्षक होती हैं, लेकिन पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक हैं। जब इन्हें जल में विसर्जित किया जाता है, तो ये कई महीनों तक पानी में घुलती नहीं हैं, जिससे जल प्रदूषण तेजी से बढ़ता है। इसके अलावा, इन मूर्तियों में इस्तेमाल होने वाले रंग जैसे सीसा, कैडमियम, पारा और आर्सेनिक जैसे जहरीले भारी धातु पानी में मिलकर जलीय जीवन के लिए खतरा पैदा करते हैं। ये रसायन पानी की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करते हैं।
इन सब चिंताओं को समझते हुए, हमेरपुरा गाँव के श्री परशुराम युवा मित्र मंडल ने इस वर्ष गणेशोत्सव को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मनाया। उन्होंने ऐसी गणेश प्रतिमा की स्थापना की जो मिट्टी से बनी थी और पूरी तरह से प्राकृतिक रंगों से सजाई गई थी। इससे न सिर्फ धार्मिक आस्था का सम्मान हुआ, बल्कि प्रकृति का भी ख्याल रखा गया।
पंडाल की सजावट में भी किसी तरह के प्लास्टिक या थर्मोकोल का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बजाय, सजावट के लिए फूलों, पत्तियों, और पुनर्नवीनीकरण योग्य (recycled) सामग्रियों का उपयोग किया गया। बिजली की खपत कम करने के लिए LED लाइट्स का प्रयोग हुआ। प्रसाद वितरण और अन्य कार्यों में भी प्लास्टिक के बर्तनों की जगह पत्तों से बने दोने और कागज के कप का प्रयोग किया गया, जिससे उत्सव के बाद कचरा बहुत कम हुआ।
मंडल के अध्यक्ष ने कहा, “महादेव जी की कृपा और गाँव के सभी लोगों के सहयोग से ही हम यह ज्योति अखंड रख पाए हैं। हमें खुशी है कि हमने एक ऐसी पहल की है जो न केवल हमारे गाँव के लिए बल्कि अन्य मंडलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
हमेरपुरा का यह गणेशोत्सव यह साबित करता है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो हम अपनी परंपराओं को बिना पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए भी मना सकते हैं। यह आयोजन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन बन गया है, जो हमें प्रकृति के साथ हमारे रिश्ते की याद दिलाता है।
AD